सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन) के नाम से एक प्रेस रिलीज सोशल मीडिया में शेयर की जा रही है। इसमें दावा किया गया है कि कोरोनावायरस के चलते जो परीक्षाएं पहले रोक दी गईं थीं वो 22 अप्रैल से शुरू होंगी। यह लेटर वॉट्सऐप से लेकर फेसबुक तक पर वायरल हो रहा है। वायरल लेटर में चार दावे भी किए गए हैं कि, उत्तर पूर्वी दिल्ली प्रांत, भारत और विदेशों में स्थगित की गई परीक्षाओं को फिर से कराया जाएगा। परीक्षा केंद्र जो पहले अलॉट किए गए थे, वहीं रहेंगे। नए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे और मूल्यांकन कार्य 25 अप्रैल से शुरू हो जाएगा।
सीबीएसई की परीक्षाएं 22 अप्रैल से नहीं हो रहीं शुरू, वायरल लेटर फर्जी है